Breaking News

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फहराया तिरंगा …

रांची (रांची ब्यूरो) : indexrtytस्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रांची के मोरहाबादी में मुख्यमंत्री ऱघुवर दास ने झंडोत्तोलन किया। इसके बाद उन्‍होंने राज्‍यवासियों को संबोधित भी किया। उन्‍होंने राज्‍यवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दीं। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 70वीं भारतीय स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राज्य की विधवाओं को सम्मानपूर्ण जीवन व्यतित कराने को लेकर एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की। झारखंड राज्य में अब 18 वर्ष या इससे उपर की विधवाओं को प्रत्येक महीने 600 रुपये की पेंशन दी जायेगी, क्योंकि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना की शुरुआत की है। पूर्व में यह योजना 21 वर्ष या उससे अधिक आयु की सभी विधवाओँ पर लागू थी, जिसे अब घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री रघुवर दास के अनुसार राज्य में सभी विधवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना की औपचारिक शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुंडू की वीणा देवी, कांके की शांति देवी, कांके रोड की गुन्दुर खलखो, नामकुम की अंजना मेरी खलखो और रांची की रेमन देवी को पेंशन की राशि 600 रूपए प्रदान किये।

मुख्य सचिव का स्पष्ट निर्देश था कि किसी भी स्थिति में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट या पुलिस अफसर अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को नहीं छोड़ेंगे। मोरहाबादी में इस बार परेड में कुल 15 प्लाटून शामिल हुई। परेड का नेतृत्व कोतवाली डीएसपी बहामन टूटी ने किया। दूसरे कमांडर पुलिस लाइन के अजीत कुमार थे।
ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक एसपी ने रूट लाइन जारी कर दिया था। समारोह स्थल पर किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गई थी। नगर निगम की ओर से पब्लिक टॉयलेट और पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी।
व़हीं, 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा में स्पीकर डॉ. दिनेश उरांव, हाईकोर्ट में झालसा डोरंडा में 9.30 बजे चीफ जस्टिस वीरेंद्र सिंह और खादी ग्राम उद्योग बोर्ड में संजय सेठ ने तिरंगा फहराया।

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos