Breaking News

झारखंड सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने किया बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण …

देवघर (रांची ब्यूरो) indextyt: बाबाधाम एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां पर्यटक को बुलाने की जरुरत नही होती, वे अपनी मर्जी से कांवरिये के रुप में यहां आते है। कांवरियों की सुविधा के लिए पहली बार सरकार ने श्राइन बोर्ड का गठन किया, जिनके सहयोग से ही श्रावणी मेला 2016 का सफल संचालन किया गया मंत्री अमर कुमार बाउरी ने बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के बाद पत्रकारों से बात करने के दौरान कही। मंत्री ने मंगलवार की सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे और शिध्रदर्शनम् के माध्यम से बाबा का जलार्पण किया। वहीं उन्होने मेले की व्यवस्था का जायजा भी लिया। उन्होने कहा कि जिस तरह की सुविधा इस बार सरकार ने दी है उससे लोगों के बीच झारखंड की छवि बेहतर बनी है। अमर बाउरी ने शिध्रदर्शनम् की सुविधा पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा मंदिर में सभी को एक वर्ग में रखने की कोशिश की गयी है और बाबा के आशिर्वाद से ही श्रावणी मेला सफल हुआ है।

Check Also

Hello world

Welcome to wiki This is your first post. Edit or delete it, then start blogging!