जालंधर (राजीव धम्मि/गगनदीप सिप्पी): बस स्टैंड रोड पर पड़ती अमरजीत सिंह समरा की कोठी के बाहर एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें जगराओं से जालंधर आ रही ‘पनबस ‘ जो की चिंतपूर्णी जा रही थी , डिवाइडर पर जा चढ़ी और पेड़ से टकरा गयी | ड्राइवर के मुताबिक़ हादसा एक मोटरसाइकिल सवार को बचाते बचाते हुआ जिसमें मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गया और बस डिवाइडर पर जा चढ़ी और पेड़ से टकरा गयी | बस में सवार 52 सवारिया सब सुरक्षित है और हादसे में किसी के घायल होने या जानी नुक्सान की सूचना नहीं है | मौके पर बस स्टैंड चौकी की पुलिस पहुची और जांच शुरू की |प्राप्त जानकारी अनुसार लगबग 60 रोडवेज की बसों ने चिंतपूर्णी जाना है और उसी के तहत उक्त ‘पनबस’ Pb10-bm7804 जो की जगराओं से चली थी , जालंधर के चुनमुन मॉल के पास पहुचते ही इसकी ब्रेक फेल हो गयी | बस में सवारिया ज़्यादा होने से इसकी ब्रेक नहीं लग पा रही थी और ड्राइवर ने तुरंत सूझ्भूझ से बस को चलाया और आगे वालो को बचाते हुए उसने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया , जिस कारण कोई जानी नुक्सान होने से बच गया |
Check Also
जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …
2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
डेस्क। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …
अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा सोमवार को रघेपुरा सूर्य …