जालंधर (राजीव धम्मि/गगनदीप सिप्पी): बस स्टैंड रोड पर पड़ती अमरजीत सिंह समरा की कोठी के बाहर एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें जगराओं से जालंधर आ रही ‘पनबस ‘ जो की चिंतपूर्णी जा रही थी , डिवाइडर पर जा चढ़ी और पेड़ से टकरा गयी | ड्राइवर के मुताबिक़ हादसा एक मोटरसाइकिल सवार को बचाते बचाते हुआ जिसमें मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गया और बस डिवाइडर पर जा चढ़ी और पेड़ से टकरा गयी | बस में सवार 52 सवारिया सब सुरक्षित है और हादसे में किसी के घायल होने या जानी नुक्सान की सूचना नहीं है | मौके पर बस स्टैंड चौकी की पुलिस पहुची और जांच शुरू की |प्राप्त जानकारी अनुसार लगबग 60 रोडवेज की बसों ने चिंतपूर्णी जाना है और उसी के तहत उक्त ‘पनबस’ Pb10-bm7804 जो की जगराओं से चली थी , जालंधर के चुनमुन मॉल के पास पहुचते ही इसकी ब्रेक फेल हो गयी | बस में सवारिया ज़्यादा होने से इसकी ब्रेक नहीं लग पा रही थी और ड्राइवर ने तुरंत सूझ्भूझ से बस को चलाया और आगे वालो को बचाते हुए उसने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया , जिस कारण कोई जानी नुक्सान होने से बच गया |
Check Also
जज्बे को सलाम :: दरभंगा के युवा किसान धीरेंद्र ने आपदा को अवसर में बदलकर खेती में पाई सफलता
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। प्रतिवर्ष नदियों में आने वाली बाढ़ ने जब …
दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। संविधान दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं …
“भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ल.ना.मि.वि. दरभंगा के राजनीति विज्ञान विभाग में संविधान …