जयनगर/मो अली : जयनगर पुलिस ने गुरूवार को स्थानीय वाटरवेज चौक से शराब के नशे में धुत दो साधु वेशधारी को करीब 10 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। शराब के साथ गिरफ्तार साधु की पहचान उपेन्द्र सहनी 60 वर्ष पे फोदार सहनी व सदानन्द गिरी 55 वर्ष पे बहादुर गीरी के रूप में किया गया है। थानाध्यक्ष उमाशंकर राय ने बताया कि दोनो समस्तीपुर के निवासी है। गुरूवार को वाटरवेज चौक पर जब पुलिस के गश्ती दल ने नशे में धुत दोनो साधुनुमा व्यक्ति की तलाशी ली तब दोनो के पास से 750 एमएल की 4 व 180 एमएल की 2 नेपाली निर्मित अग्रेजी शराब एंव दे बोतल देशी शराब बरामद किया गया। दोनो को जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में शराबबंदी कानून के लागु होने के बाद से शराब तस्करी को लेकर सुर्खियो में आये भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर शराब के मामले में साधु की गिरफ्तारी का यह मामला है। दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस ने पड़वा गांव से गुरूवार को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में शिवराज सिंह पे घुरन सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि परिजनो ने इसकी शिकायत दर्ज की थी।
Check Also
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि …
बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट। चित्रांश अमरेंद्र कर्ण को प्रतिष्ठित इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 …
बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर …