Breaking News

शिशु विद्या मंदिर में पौधारोपन किया गया

noimageईटखोरी (रांची ब्यूरो) : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, प्रबंधन समिति के सदस्या शुशिला रंजन ने अपनी सुपुत्री मानसी रंजन के छठवा जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय में पाँच फलदार वृक्ष लगाया। इस मौके पर इन्होंने कहा कि पर्यावरण कि सुरक्षा के लिए पेड़ पौधे होना अति आवश्यक है जिस गति से पेड़ पौधे काटे जा रहे है उसकी भरपाई के लिए हर व्यक्ति को कम से कम पाँच पाँच पौधे लगाना चाहिए। पर्यावरण के बैगर मनुष्य जीने कि कल्पना भी नहीं कर सकता है। पेड़ पौधे तथा मनुष्य एक दुसरे का पुरक कह सकते है। इन्होंने मौजूद तमाम लोगों से अपने पुत्र तथा पुत्री के जन्म दिवस पर पौधारोपन करने का आग्रह किया। इस मौके पर शुभाष रंजन आचार्य जितेन्द्र सिंह चन्दा सिंह समेत शिक्षक शिक्षका अभिवाक समेत सैकड़ों कि संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos