Breaking News

बिहार :: बरौनी फर्टिलाइजर खाद कारखाना का डिसमेंटलिंग कार्य 29 मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जाना है : निरंजन लाल

बीहट (बेगूसराय) धर्मवीर कुमार : बरौनी फर्टिलाइजर खाद कारखाना का डिसमेंटलिंग कार्य 29 मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जाना है। उक्त बातें बरौनी खाद कारखाना के डिसमेंटलिंग में आई शिकायत को लेकर सोमवार के दिन डिपार्टमेंट ऑफ फर्टिलाइजर के निदेशक निरंजन लाल द्वारा जीएम एचएफसी बरौनी कुमार उपेन्द्र प्रसाद सिंह एवं कंसल्टेंट एके घोष के मौजूदगी में कारखाना सहित उर्वरक नगर का निरीक्षण के दौरान व्यक्त किया। चिनार स्टील सेगामेंट सेंटर प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के द्वारा 30 मई 2017 से कराए जा रहे डिसमेंटलिंग कार्य को लेकर निरंजन लाल द्वारा अलग-अलग कई साइट पर जा कर डिसमेंटलिंग कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निरंजन लाल ने कहा कि बरौनी फर्टिलाइजर खाद कारखाना का डिसमेंटलिंग कार्य 29 मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जाना है। अगर समय से चिनार कंपनी द्वारा कारखाना निर्माण के लिए लोकेशन को खाली नहीं किया जाता है तो कंपनी को प्रति सप्ताह एक प्रतिशत की दर से ग्राउंड रेट जुर्माना भरना होगा। श्री लाल ने कहा कि 42 करोड़ 18 लाख की राशि के एवज में डिसमेंटलिंग कार्य दिया गया है। अपने निरीक्षण के क्रम में श्री लाल ने बताया कि एक शिकायत के तहत कारखाना के डिसमेंटलिंग कार्य का निरीक्षण किया गया है। प्रथम दृष्टया जिन-जिन चीजों पर नोट फॉर सेल का मुहर लगा हुआ है। वह चीजें अपनी जगह पर यथावत है। हालाकि उन्होंने कहा कि अभी पूर्ण रूप से जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, इसलिए इस पर कहना जल्दी में कुछ भी कह दिया गया ही कहा जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि नॉट फॉर सेल के तहत अगर किसी भवन के उपर नोट फॉर सेल लिखा हुआ है तो उस भवन का डिसमेंटलिंग नहीं होना है, लेकिन भवन के अंदर अगर कलपुर्जे पड़े हुए हैं तो देखना पड़ेगा कि उस पर नोट फॉर सेल तो नहीं लिखा है। अगर नहीं लिखा है तो उसका डिसमेंटलिंग किया जाना है। डिसमेंटलिंग की पूरी जानकारी के मसले पर कहा कि इसके लिए विशेष जानकारी एमएसटीसी के वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। वहीं निरीक्षण के उपरान्त स्थानीय अधिकारियों के साथ प्रशासनिक भवन जीएम कार्यालय कक्ष में करीब दो घंटे तक गहन मंत्रणा किया। इस दौरान उन्हांने अधिकारियों को कई निर्देश व सुझाव भी दिया। वहीं टीम के आने को लेकर काफी सतर्कता वर्ती गयी थी।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *