जालंधर(राजीव धम्मि): आज जालंधर के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता में सीमा अलग ने अपने ससुराल वालो पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगया। सीमा अलग ने बताया की उनकी शादी 2011 में जलंडजर सुखदीप सिंह नमक युवक के साथ सिख धर्म के रीती रिवाज़ के मुतक़बिक हूई थी, सीमा का कहना है की उनके ससुराल वालो द्वारा तंग परेशान किया जाता था, और दो बार पेट का गर्भ भी गिराया गया, उन्हीने बताया की पहली बार उनका गर्भ 3 महीने बाद गिराया गया और दूसरी बार 9 महीने बाद पति द्वारा पेट में चोट मारने के कारण गर्भ गिराया गया। मानसिक रूप ने प्रताड़ित होकर सीमा ने 2 मई 2016 को पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। जिसको पुलिस कमिश्नर जालंधर ने ए.सी.पी हेड-क्वाटर दीपिका सिंह को जाँच के लिए मार्क कर दी गई, जिस के बयान सीमा ने ए.सी.पी के पास दर्ज करवा दिए, जिस में सीमा ने साफ़ लिखा है की “मेरे पति व् ससुराल वालो ने मेरा गर्भ गिरा दिया है, इस की मेडिकल रिपोर्ट सब जमा करवाए गए, जो की महिला ठाणे की फ़ाइल में लगे हुए है”।