जालंधर(उमेश बत्रा):आज जनता कॉलोनी में स्थित गुरुद्वारा साहब के लंगर हॉल में थायराइड ,ब्लड शुगर और बी.पी चेक करने का फ्री कैंप अरोड़ा जनरल स्टोर व रेलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस नामक कंपनी द्वारा फ्री लगाया गया | कैंप का नेतृत्व कर रहे रमन अरोड़ा व रोहित अरोड़ा बताया कि आज इस कैंप का करीब डेढ़ सौ लोगों ने फायदा उठाया और वह इलाके में जगह-जगह आगे भी कैंप लगाएंगे यह तीनों टेस्ट अनुभवी डॉक्टरों की देखरेख में लैब से करवाया जा रहा है , और इन तीनो टेस्ट की करीब लैब में आमतौर पर पंद्रह सौ रुपए फीस ली जाती है पर उन्हें बहुत खुशी है कि कैंप के जरिए लोग फ्री में इसका फायदा ले पा रहे हैं ईस मौके पर मुख्य तौर से वार्ड 39 के पार्षद जसपाल कोर नागरा ,अकाली नेता सरदार गुरदीप सिंह नागरा, ओम प्रकाश भाटिया हरमन नागरा, भाजपा नेता उमेश बत्रा ,वार्ड 1 के अकाली प्रधान अवतार सिंह घुमन, गुरेन्द्रजीत सिंह रांजू, गुरदीप कौर ,कमलेश कोर सुंदर गिल अादी भी पहुंचे |