जालंधर(उमेश बत्रा): आज वार्ड 39 में स्थित नागरा पिंड के नजदीक लगते नेताजी सुभाष नगर नामक इलाके मे पार्षद सरदारनी जसपाल कोर नागरा व पार्षद पति गुरदीप सिंह नागरा द्वारा सिवरेज का उद्घाटन किया गया | इस मौके पर गुरदीप सिंह नागरा ने कहा कि भाजपा-अकाली सरकार का मुख्य उद्देश्य इलाके में विकास कराना है, जिसके तहत विकास की कड़ी को आगे जोड़ते हुए आज सिवरेज कार्य का उद्घाटन करवाया जा रहा है ,इलाके में काफी समय से सीवरेज की मांग थी पर इलाका काफी पीछे होने के चलते सीवरेज की लाइन डालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ,पर आज सिवरेज का उद्घाटन करते हुए उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है | इस कार्यक्रम में इलाका वासियों ने नागरा का धन्यवाद करते हुए कहा कि सिवरेज ना होने के चलते खाली प्लॉटों में ही पानी की निकासी की जाती थी ,जिसके चलते डेंगू का खतरा बना हुआ था पर आज इलाका विधायक कृष्ण भंडारी और नागरा की मेहनत के बदौलत सीवरेज का उद्घाटन होने जा रहा है जो बहुत ही प्रशंसनीय है | इस मौके पर ओम प्रकाश भाटिया ,हरमन नागरा ,अवतार सिंह घुमन, उमेश बत्रा गुरंदरजीत सिंह राजू ,महेंद्र सिंह, जगतार सिंह, रामसिंह ,शालू ,ऋषि शर्मा ,चिंटू ,गुरदीप कोर ,कमलेश कोर विधि सिंह, सुच्चा सिंह, लाडी ,राणा, नगेंदर ,छिंदा, कश्मीर सिंह गिल ,सुंदर गिल ,सोहनलाल ,जगजीत सिंह नागरा अमरजीत कौर, जोगिंदर नागर ,बूटा सिंह ,सन्नी ,नरेश शर्मा ,शशि चड्डा, सुरजीत सिंह, निर्मल सिंह, सतनाम सिंह नागरा, गुरबचन सिंह आदि पहुंचे