Breaking News

जालंधर:: नेताजी सुभाष नगर में किया सीवरेज का उद्घाटन

img-20160918-wa0018

 

 

जालंधर(उमेश बत्रा): आज वार्ड 39 में स्थित नागरा पिंड के नजदीक लगते नेताजी सुभाष नगर नामक इलाके मे पार्षद सरदारनी जसपाल कोर नागरा व पार्षद पति गुरदीप सिंह नागरा द्वारा सिवरेज का उद्घाटन किया गया | इस मौके पर गुरदीप सिंह नागरा ने कहा कि भाजपा-अकाली सरकार का मुख्य उद्देश्य इलाके में विकास कराना है, जिसके तहत विकास की कड़ी को आगे जोड़ते हुए आज सिवरेज कार्य का उद्घाटन करवाया जा रहा है ,इलाके में काफी समय से सीवरेज की मांग थी पर इलाका काफी पीछे होने के चलते सीवरेज की लाइन डालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ,पर आज सिवरेज का उद्घाटन करते हुए उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है | इस कार्यक्रम में इलाका वासियों ने नागरा का धन्यवाद करते हुए कहा कि सिवरेज ना होने के चलते खाली प्लॉटों में ही पानी की निकासी की जाती थी ,जिसके चलते डेंगू का खतरा बना हुआ था पर आज इलाका विधायक कृष्ण भंडारी और नागरा की मेहनत के बदौलत सीवरेज का उद्घाटन होने जा रहा है जो बहुत ही प्रशंसनीय है | इस मौके पर ओम प्रकाश भाटिया ,हरमन नागरा ,अवतार सिंह घुमन, उमेश बत्रा गुरंदरजीत सिंह राजू ,महेंद्र सिंह, जगतार सिंह, रामसिंह ,शालू ,ऋषि शर्मा ,चिंटू ,गुरदीप कोर ,कमलेश कोर विधि सिंह, सुच्चा सिंह, लाडी ,राणा, नगेंदर ,छिंदा, कश्मीर सिंह गिल ,सुंदर गिल ,सोहनलाल ,जगजीत सिंह नागरा अमरजीत कौर, जोगिंदर नागर ,बूटा सिंह ,सन्नी ,नरेश शर्मा ,शशि चड्डा, सुरजीत सिंह, निर्मल सिंह, सतनाम सिंह नागरा, गुरबचन सिंह आदि पहुंचे

Check Also

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि …

बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट। चित्रांश अमरेंद्र कर्ण को प्रतिष्ठित इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 …

बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर …

Trending Videos