Breaking News

जालंधर:: जनहित सेवा क्लब ने स्कूली बच्चों को जरुरत का सामान भेंट किया।

img-20160918-wa0017

 

 

 

जालंधर(उमेश बत्रा): आज तलहन मे स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में जनहित सेवा क्लब की तरफ से बच्चों को बैग, टाई ,बेल्ट आदि जरूरत का समान भेंट किया गया | इस कार्यक्रम में विशेष तौर से एस.सी कमिश्नर के चेयरमैन राजेश बाघा ,गुरुद्वारा तलहन साहब के रिसीवर किरणदीप सिंह भुल्लर ,ऐस.सी मोर्चा के प्रधान मनजीत बाली भी पहुंचे | इस मौके पर राजेश बाघा व किरण दीप सिंह भुल्लर ने जनहित सेवा क्लब की ओर से किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुऐ कहा कि क्लब द्वारा हमेशा सामाज के हित के लिए कार्य किए जाते हैं ,जो बहुत प्रशंसनीय है आज इन बच्चों को जरूरत का सामान बांट कर तारीफ योग काम किया गया है , बच्चे कल का भविष्य है और क्लब के साथ वह स्वयं भी बच्चों के हित के लिए हमेशा तैयार खड़े हैं | इस मौके पर चाणक्य स्कूल के एमडी नरेंद्र पाल सिंह भी पहुंचे और उन्होंने भी जनहित क्लब द्वारा नित किए जा रहे सामाजिक कार्य की तारीफ की | इस मौके पर क्लब की प्रधान परविंदर कौर सोनिया और सचिव डॉली होंडा ने सभी मुख्य महमानो का धन्यवाद किया और कहा कि वह और उनके क्लब के सभी मेंबर हमेशा इसी तरह सामाजिक कार्य करते रहेंगे उन लोगों का मुख्य उद्देश समाज की सेवा करना है और आज बच्चों की जरूरत का सामान बांट कर उन सभी को बहुत खुशी महसूस हो रही है और वह आगे भी इसी तरह बच्चों की मदद करते रहेंगे इस मौके पर सौरभ चोपड़ा ,परमजीत सिंह ,पुरुषोत्तम गोग्गी ,सत्येंद्र राजा, जोगी तलहन ,रमेश स्वरूप ,हरजोत, स्वीटी आदि मौजूद हुए

Check Also

विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई

दरभंगा। बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी के जन्मदिन पर जेडीयू नेता …

Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …

अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply

दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …

Trending Videos