Breaking News

जालंधर:: जनहित सेवा क्लब ने स्कूली बच्चों को जरुरत का सामान भेंट किया।

img-20160918-wa0017

 

 

 

जालंधर(उमेश बत्रा): आज तलहन मे स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में जनहित सेवा क्लब की तरफ से बच्चों को बैग, टाई ,बेल्ट आदि जरूरत का समान भेंट किया गया | इस कार्यक्रम में विशेष तौर से एस.सी कमिश्नर के चेयरमैन राजेश बाघा ,गुरुद्वारा तलहन साहब के रिसीवर किरणदीप सिंह भुल्लर ,ऐस.सी मोर्चा के प्रधान मनजीत बाली भी पहुंचे | इस मौके पर राजेश बाघा व किरण दीप सिंह भुल्लर ने जनहित सेवा क्लब की ओर से किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुऐ कहा कि क्लब द्वारा हमेशा सामाज के हित के लिए कार्य किए जाते हैं ,जो बहुत प्रशंसनीय है आज इन बच्चों को जरूरत का सामान बांट कर तारीफ योग काम किया गया है , बच्चे कल का भविष्य है और क्लब के साथ वह स्वयं भी बच्चों के हित के लिए हमेशा तैयार खड़े हैं | इस मौके पर चाणक्य स्कूल के एमडी नरेंद्र पाल सिंह भी पहुंचे और उन्होंने भी जनहित क्लब द्वारा नित किए जा रहे सामाजिक कार्य की तारीफ की | इस मौके पर क्लब की प्रधान परविंदर कौर सोनिया और सचिव डॉली होंडा ने सभी मुख्य महमानो का धन्यवाद किया और कहा कि वह और उनके क्लब के सभी मेंबर हमेशा इसी तरह सामाजिक कार्य करते रहेंगे उन लोगों का मुख्य उद्देश समाज की सेवा करना है और आज बच्चों की जरूरत का सामान बांट कर उन सभी को बहुत खुशी महसूस हो रही है और वह आगे भी इसी तरह बच्चों की मदद करते रहेंगे इस मौके पर सौरभ चोपड़ा ,परमजीत सिंह ,पुरुषोत्तम गोग्गी ,सत्येंद्र राजा, जोगी तलहन ,रमेश स्वरूप ,हरजोत, स्वीटी आदि मौजूद हुए

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

प्रशांत किशोर आज करेंगे JSP उम्मीदवारों का ऐलान

डेस्क। बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। प्रशांत किशोर …