उ.स.डेस्क : ‘दरभंगा से 14 वर्षीय छात्र कुलदीप लापता,प्राथमिकी दर्ज ‘ और ‘ पुलिस सुस्त परिजन मायूस,लापता छात्र कुलदीप का नहीं मिला सुराग’ शीर्षक से स्वर्णम टाईम्स में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिसके फलस्वरूप खबर का असर हुआ और 12 दिन बाद लापता छात्र कुलदीप का सुराग मिल गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुलदीप दिल्ली में है. कुलदीप को दिल्ली में देखने वाले ने खबर में प्रकाशित मोबाईल नम्बर पर परिजन को सूचना दी.परिजन ने दिल्ली में रह रहे एक रिश्तेदार को सूचना देने वाले व्यक्ति के पास भेजा जहाँ सूचना देने वाले व्यक्ति ने उसके परिजन के दिल्ली वाले रिश्तेदार को कुलदीप को सही सलामत सुपुर्द कर दिया.दरभंगा से उसके परिजन उसे ढूंढ़ने कोलकता गए थे जहाँ से अब वो कुलदीप को लाने दिल्ली जाने के लिए रवाना होने वाले हैं.अब बहुत जल्द ही कुलदीप दरभंगा अपने डीएमसी कैंपस वाले आवास पर आएगा.
गौरतलब है कि साँवला रंग का लगभग 4 फीट 5 इंच लंबा कुलदीप जिंस और हरा झींट वाला काला रंग का शर्ट तथा चप्पल पहने 16 सितंबर को सुबह 9.30 बजे स्कूल के लिए घर से निकला और घर वापस नहीं लौटा था.पुलिस भी नाकामयाब रही कुलदीप को ढूंढ़ने में जबकि डीएमसी कैंपस निवासी उसकी दादी लीला देवी ने 17 सितंबर को लहेरियासराय थाने में कुलदीप की गुमशुदगी की
प्राथमिकी दर्ज की थी.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कुलदीप स्कूल के शिक्षक से डाँट सुनने के कारण अपना बैग स्कूल में ही छोड़कर लापता हो गया था.
कुलदीप के लापता होने के सही कारणों का खुलासा तो अब कुलदीप के दरभंगा पहुँचने के बाद ही होगा.फिलहाल उसके मिलने की सूचना से उसकी दादी लीला देवी (जिनका रो रोकर बुरा हाल था) ने चैन की साँस ली है साथ ही देखने को मिला उनके चेहरे पर मुस्कान भी.