दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर सभागार में सासंद कीर्ति आजाद की अध्यक्षता में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की बैठक और सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक आहूत की गई।
विकास योजना:
सांसद ने वैसी सभी योजनाओं की समीक्षा की, जिनके पूर्ण होने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। उन्होनें सभी संबंधित अभियंतागणों से इसे पूरा करने का निदेश दिया। कार्य पूर्ण नही करने वाले संवेदकों को अन्तिम चेतावनी पत्र जारी किया जाएगा। तत्पश्चात् कार्य पूर्ण करने में असमर्थ होने पर संवेदकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, कार्य को विभागीय तौर पर पूरा करवाया जाएगा। जिलाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह ने सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं कार्यपालक अभियंताओं को सभी संवेदकों के साथ प्राक्कलन एवं ले-आउट में सहयोग करने का निदेश दिया।
सासंद ग्राम योजना:
सांसद ग्राम योजना के तहत विभिन्न विभागों के द्वारा विकासात्मक कार्य हेतु नवानगर नरमा पंचायत में विभिन्न योजनाएँ प्रारंभ की गई है। सभी विभागों के किये जा रहें कार्यों की समीक्षा के क्रम में यह निदेश दिया गया कि कार्य की प्रगति में तेजी जाये। आपूत्र्ति विभाग के द्वारा ‘‘उज्जवला’’ कार्यक्रम के तहत बी0पी0एल0 सूची वालों को गैस कनेक्शन दिये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विद्युत विभाग सस्ते एल0ई0डी0 बल्ब की बिक्री हेतु शिविर लगाऐगा। अपूर्ण पड़े इन्दिरा आवास को पूर्ण करने हेतु आवास सहायक प्रोत्साहन का कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार कर कृषकों को लाभान्वित करने का निदेश दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पंचायत में मेडिकल कैम्प लगाकर स्वास्थ्य जाँच करवाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। वैसे परिवार जिन्होनें सरकारी नियमों के तहत शौचालय का निर्माण कर लिया है, उनको अविलम्ब राशि के भुगतान करने का निदेश दिया गया।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, संबंधित अभियंतागण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।