बाइक के बचाने में घटी ये घटना,बाइक चालक फरार पुलिस इनोवा को जब्त कर कर रही छानवीन
मधुबनी/संवाददाता (आकिल हुसैन): भैरवस्थान थाना क्षेत्र के विदेश्वर स्थान एनएच 57 पर इनोवा वाहन बाइक को बचाने के क्रम में डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने से इनावा गाड़ी का आगे का दोना टायर ब्रस्ट हो गया। इस घटना में इनोवा में सवार पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर नीजी क्लिनिक में कराया गया। सुचना पर पहुंची थाना पुलिस ने डिवाडर में फंसी इनोवा वाहन को जेसीवी से हंटाकर थाना में लगा दिया। घटना के बाबत जानकारी है कि पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के लताम बाड़ी गांव से इनोवा वाहन में मो. जसीम,मो, खुस,मो. मनोवर,मो फजल,मो लाल उत्तर प्रदेश के लखनौउ जा रहे थे। इसी क्रम में ज्योंहिं विदेश्वर स्थान मंदिर कट के समीप पहुंची एक बाइक अचानक सामने आ गई। जिसे बचाने के क्रम में इनोवा का अगला चक्का डिवाइडर से टकरा गयी। हलांकि इस बीच मौके का फायदा उठाकर बाइक चालक फरार होने में कामयाब हो गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वाहन को जब्त कर थाना में लगा दिया गया है। छानवीन के बाद वाहन को छोड़ा जाएगा।
INWA choca con divisores, cinco heridos