पटना (संजय कुमार मुनचुन) : दीघा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है। एसएसपी ने थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई के लिए डीआईजी को पत्र लिखा है। दीघा थानाध्यक्ष सचिदानंद सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। पूरा मामला शराब फैक्ट्री से जुड़ा है। जिसे पटना डीएम कुमार रवि ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पकड़ा था। आर ब्लॉक दीघा सिक्स लेन रोड के निर्माण के लिए चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पटना डीएम ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी।
गौरतलब है कि पटना-दीघा रेलवे लाइन से अतिक्रमण हटाने के दौरान शुक्रवार को दीघा मुसहरी से काफी मात्रा में देसी शराब मिलने से हड़कंप मच गया था। दीघा थाने से एक किलोमीटर की दूरी पर जमीन के नीचे 1000 गैलन में महुआ शराब छुपाकर रखी गई थी। शराब माफियाओं ने 40-50 झोपड़ियों और करीब 12 पक्के मकानों में गड्ढा कर शराब और जमाव महुआ छिपाकर रखी थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान डीएम कुमार रवि के साथ उत्पाद विभाग व पटना पुलिस भी मौजूद थी। राजधानी पटना में शराब का जखीरा मिलने से दीघा पुलिस और उत्पाद विभाग टीम की सक्रियता पर सवाल उठने लगे थे।
डीएम कुमार रवि झोपड़पट्टी में शराब बनाने का तरीका देख भौंचक थे। अपनी मौजूदगी में उन्होंने से अधिक डिब्बे निकलवाए। झोपड़ी में रहने वालों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने और बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत का निर्देश दिया था। साथ ही थाने की गतिविधियों की समीक्षा के बाद आगे की की बात कही थी।
Check Also
पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला में पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ …
दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भूमि अधिग्रहण पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा …
शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एम्स एकमी-शोभन बाईपास में बनने को …