Breaking News

बिहार :: दरभंगा-मधुबनी के सीमावर्ती इलाके से आतंकी यूसूफ समेत 5 को एनआइए ने दबोचा

picsart_10-06-11-49-21-320x282दरभंगा : पश्चिम बंगाल के वर्धमान में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड युसुफ मौलाना गुरुवार को अपने चार साथियों के साथ एनआइए के हत्थे चढ़ गया। एनआइए के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की, लेकिन ये गिरफ्तारी कहां से हुई, इसे बताने से इंकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आतंकियों से आइबी और एटीएस की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार वर्धमान बम ब्लास्ट में शामिल आतंकी संगठन ‘जेएमबी’ के सरगना युसुफ मौलाना की घटनपा के बाद से ही पश्चिम बंगाल एटीएस को तलाश थी। बताया जाता है कि बंगाल एटीएस एवं एनआइए की संयुक्त कार्रवाई में उसे चार साथियों के साथ पकड़ा गया है।
सूत्र बताते हैं कि युसुफ व आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे थे। कहा जा रहा है कि वे बिहार में भी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसे लेकर वे मधुबनी और दरभंगा के सीमावर्ती इलाके में कहीं बैठक कर रहे थे कि इसी दौरान एनआइए ने उन्हें दबोच लिया।
इस गिरफ्तारी की बाबत पुलिस ने किसी जानकारी से इंकार कर दिया। दरभंगा के एसपी सत्यवीर सिंह, मधुबनी के एसपी दीपक वर्णवाल व मोतिहारी एसपी जितेन्द्र राणा ने ऐसी किसी भी गिरफ्तारी की जानकारी से इंकार किया है।

Check Also

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …