Breaking News

बरेली में दरोगा ने थाना परिसर में खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

बरेली में दरोगा ने थाना परिसर में खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

बरेली में दरोगा ने थाना परिसर में खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
बरेली के बारादरी थाना परिसर में सोमवार दोपहर एक दरोगा ने मालखाने में रखे असलहे से खुद को गोली मार ली। परिसर के पास से गुजर रही महिला कांस्टेबल ने जब गोली की आवाज सुनी तो थाने में मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी।
अमरोहा के आदमपुर स्थित दौरारा निवासी दरोगा सत्यवीर सिंह त्यागी (55) बीते छह सालों से बारादरी थाने में हेड मोहर्रिर थे।

अप्रैल 2017 में उनका प्रमोशन हुआ और वह दरोगा बने थे। इसके बाद मई 2017 में उनका तबादला एटा के महररा थाने में दरोगा के पद पर हुआ था। कुछ समय पहले वह अपना चार्ज सौंपने आए थे। सोमवार को सुबह नौ बजे बारादरी थाने में उनकी वर्तमान हेड मोहर्रिर बलराम से बातचीत हुई और तय हुआ कि वह 12 बजे के करीब मालखाने चलेंगे। इसके बाद उनकी बात नहीं हो सकी।

दोपहर ढाई बजे के करीब परिसर के पास से गुजरने वाले महिला कांस्टेबल ने सत्यवीर सिंह के कमरे में गोली चलने की आवाज सुनी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह अंदर से बंद था। इसके बाद खिड़की की जाली तोड़कर पुलिस अंदर गई।

पढ़ें यह भी खबर-अखिलेश यादव बोले -अयोध्या में बने हालात से पूरे प्रदेश में दहशत

वहां सत्यवीर सिंह का शव कमरे में पड़ा था। उनके हाथ में रिवाल्वर थी। खून से कमरा लथपथ था। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, एएसपी समेत फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई। रात में परिवार के लोग बरेली आए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसएसपी मुनिराज ने बताया कि दरोगा ने खुद को कमरे में बंद करके मालखाने में रखे असलहे से गोली मारकर खुदकुशी की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *