Breaking News

बिहार के मुख्यमंत्री की संभावित बिरौल यात्रा, करेंगे सुपौल कोठीपुल से सहरसा गंडोल तक नव निर्मित सड़क का उद्धघाटन

(बिरौल -गणपती मिश्र) दरभंगा/बिरौल – सुपौल कोठीपुल से सहरसा गंडोल तक नव निर्मित सड़क का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा संभावित उद्धघाटन को लेकर जिला प्रशासन की चहलकदमी और भी तेज हो गयी है.अधिकारी सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के हाथों इस सड़क का उद्धघाटन 27 व 28 दिसम्बर को किसी एक तिथि को तय माना जा रहा है.जो देर शाम में उद्धघाटन की तिथि घोषित कर दी जायेगी. इसको लेकर डीएम डॉ चंदशेखर सिंह एवं एसएसपी गरिमा मल्लिक अपने अन्य आलाधिकारी के साथ बिरौल पहुँचे. जहा उद्धघाटन उपरांत मुख्यमंत्री सभा को सम्बोधित करेंगे. इसके लिये सभा स्थल के रूप में बिरौल पंचायत स्थित हनुमान नगर में लाखों रुपये की लागत से निर्मित पंचायत सरकार भवन परिसर को सम्भावित चुना गया है. डीएम ने उक्त परिसर में मुख्यमंत्री द्वारा होने वाली सभा मंच की तैयारी करने के लिये भवन निर्माण विभाग पटना के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार को जिम्मेवारी दी.उन्होंने 40 बाई 40 मंच का निर्माण, मुख्यमंत्री के सुरक्षा के दृष्टिकोण से डी एरिया तथा पत्रकारों द्वार किये जाने वाली कोभरेज लिये मीडिया गलेरी का निर्माण करने का निर्देश दिया है.वही सभा स्थल पर जनताओं के लिये खुली स्थान में बैठने के लिये जमीन पर डरी बिछाने, ड्रॉप गेट, छह स्थानों पर बेरिकेट लगाने को कहा गया.डीएम में मनरेगा पीओ विशाल कुमार को मंच के पीछे सोलिंग कर , सीमेंटेड घोल से तैयारी कर कारपरेट देने , साथ चारो ओर प्लैग
निरीक्षण करते डीएम एसएसपी समेत अन्य अधिकारी 
बृक्ष 15 सौ लगाने को कहा.मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से आगवन किये जाने पर हेलीपैड स्थल का चयन किया.ठीक मंच के पीछे खेतो में हैलीपैड निर्माण किये जायेंगे.जहा सभा स्थल से सट्टे नवनिर्मित सड़क पर पहुँचकर , इस सड़को का उद्धघाटन करेंगे.इसकी तैयारी में सभी प्रशासनिक अधिकारी जुट गये है. मौके पर डीडीसी डॉ कारी प्रसाद महतो, एसडीपीओ ब्रज किशोर लाल, एसडीपीओ दिलीप कुमार झा, डीसीएलआर डीसीएलआर रामदुलार राम, बीडीओ जितेंद्र कुमार, गैमन इंडिया प्रोजेक्ट मैनेजर इंद्रेश पांडेय सहित अन्य आलाधिकारी मौजूद थे. Attachments area

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *