पटना (संजय कुमार मुनचुन) : बिहार में 90 हजार आशा हैं. आशा को पेमेंट करने में थोड़ी देरी हुई लेकिन अब नही होगी. 6 महीने के अंदर ये प्रॉब्लम सोल्भ हो जाएगा .आशा अपने काम पर वापस कल आ जाएँ.
मंगल पाण्डेय ने कहा आशा बहने काम पर वापस आ जाएं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं की कार्य संख्या में वृधि की जाएगी. राज्य मध्य से भी आशा को 1000 रुपया प्रोत्साहन राशी दी जाएगी.वेतन के अतिरिक्त यह राशी होगी जनवरी से यह राशी दी जाएगी.
आशा कार्यकर्ता हमारी आधार है,वह कल से काम पर लोट जाएँगी.ज्ञात हो आशा कार्यकर्ता एक महीने से अपनी मांगों को लेकर हरताल पर थे.आयुषमान योजना के तहत भी आशा को इंसेंटिभ के रूप में राशी दी जाएगी हमारी आशा ऐसे मरीज का चुनाव करेंगे , इसमें पैकेज की व्यवस्था है ,अलग -अलग तरह का पैकेज है . आपको बता दे स्वस्थत मंत्री के सामने हीं आशा ने हरताल खत्म करने की घोषणा की ,कहा कल से काम पर वापस आ जाएँगे .
केंद्र सरकार ने सवर्ण को 10 %आरक्षण देने का फैसला दिया जाएगा हम इसका स्वागत करते हैं.
बर्ड फ्लू पर भी स्वास्थ्य विभाग पर भी सक्रिय है ,किसी भी आदमी में यह लक्षण नही मिला है. मछली पर भी रिपोर्ट आ गया है ,विभाग इसका अध्ययन करने के बाद हीं इसपर बात करेगी .