Breaking News

बिहार :: दरभंगा में बमबारी व फायरिंग के साथ भीषण डकैती, गोली लगने से दंपत्ति गंभीर रूप से जख्मी

दरभंगा : मनीगाछी थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में बीती रात डकैतों ने धाबा बोलकर गृहस्वामी को गोली मार दी। वहीं बम बिस्फोट में उनकी पत्नी भी घायल हो गई है। दोनों का ईलाज दरभंगा के आरबी मेमोरियल नर्सिंग होम में चल रहा है। 

ग्रामीणों के अनुसार अग्नेयास्त्र के बल पर डकैतों ने शंकर झा के घर पर धाबा बोल दिया। उस समय पति-पत्नी ही घर में थे। डकैतों ने लूट-पाट शुरू कर दी। इस क्रम में शोर होने पर ग्रामीणों ने डकैतों को घेर लिया। ग्रामीणों के जुट जाने से गृहस्वामी का हौसला भी बढ़ा और वे अकेले डकैतों से भिड़ गये। खुद को घिरा देख डकैत फायरिंग करने लगे और बमों का बिस्फोट किया। जिसमें गृहस्वामी की पत्नी भी घायल हो गई। गोलियों के चालन और बिस्फोट से गांव वाले पीछे हटे, तभी मौका देख कर डकैत भाग खड़े हुए। घटना के बाद नेहरा सहायक थाना के अधिकारी पहुंचे और सूचना देने पर एसएसपी और बेनीपुर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे और वहां छानबीन शुरू की। वहां से एसएसपी आरबी मेमोरियल अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों का बयान दर्ज किया। सनद रहे कि दो माह कवल भी इसी गांव में भीषण डकैती हुई थी, पर उसका उद्भेदन भी आज तक नहीं हुआ।

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos