Breaking News

बिहार :: महिला सरपंच ने पर्यावरण के प्रति दिया बड़ा संदेश, बेटी की शादी पर लगाए 51 फलदार पौधे

दरभंगा : हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के मझोलिया पंचायत के सरपंच ममता देवी ने अपनी पुत्री की शादी पर होरलपट्टी गंगासागर तालाब के किनारे पौधरोपण की। 

आम सहित 51 फलदार पौधे लगाकर उन्होंने पर्यावरण के प्रति गहरा संदेश दिया। कहा कि जिस प्रकार पौधे लगाने से पूरा पर्यावरण हरा-भरा रहता है, उसी तरह मेरी पुत्री की शादी के बाद ¨जदगी हमेशा खुशहाल रहे इसी कामना के साथ पौधारोपण किया है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन पर जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण पर ध्यान नहीं देने के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है। जिससे कई तरह की बीमारी हो रही है। जिसको पौधा लगाकर ही संतुलित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वृक्ष ही जीवन है। इससे ऑक्सीजन व पानी मिलता है। बिना वृक्ष के मनुष्य, जीव-जंतुओं का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपने-अपने घर या आसपास एक-एक पौधा लगाने की अपील की। कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के सामान है। इस दौरान उपस्थित लोगों को पौधा लगाने व रक्षा करने के लिए संकल्प दिलाया।

मौके पर डॉ. परमानंद झा, सरपंच प्रतिनिधि पुण्यानंद झा उर्फ पूनम झा, हरिशंकर झा, मिन्द कुमार आचार्य, राजकुमार चौधरी उर्फ राजू चौधरी, शैलेन्द्र झा, रंजीत झा, रामनरेश झा, नवीन झा, राजनारायण झा, कृष्णदेव राय, देवचन्द्र झा, जीवनाथ राय, जुगनू झा आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा झंझारपुर समेत पांच सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

डेस्क। पीएम मोदी आज दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम …

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *