पटना/राजगीर : जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. इस मौके पर पार्टी के महासचिव के सी त्यागी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश पीएम मैटेरियल हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में किसी से भी कम प्रतिभा और क्षमता नहीं है.
गौरतलब है कि पार्टी के किसी बड़े नेता ने खुले मंच से कहा है कि नीतीश प्रधानमंत्री मैटेरियल हैं.इससे पहले शनिवार को जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी नीतीश को ‘नमो’ के सामने लाने के संकेत दिए थे.
राजगीर में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार को अध्यक्ष बनाए जाने को अनुमोदित करने, 2019 के संसदीय चुनावों को ध्यान रखकर अन्य राज्यों में पार्टी के विस्तार के लिए रणनीति बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की जाएगी.
राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में नीतीश कुमार, शरद यादव, केसी त्यागी, वशिष्ठ नारायण सिंह, पवन वर्मा, अरुण श्रीवास्तव, हरिवंश, ललन सिंह, विजेंद्र यादव, अनिल हेगड़े, जावेद रजा, अली अनवर समेत तमाम पार्टी के पदाधिकारी शामिल हैं.