Breaking News

बिहार :: दरभंगा पुलिस आपकी सेवा में हर वक्त तैयार, जागरूकता रथ रवाना कर बोले एसएसपी बाबुराम

दरभंगा : पुलिस के द्वारा पुलिस सप्ताह को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने अपने कार्यालय से जागरूकता रथ रवाना किया। जिसमें आम नागरिकों से अपील की गयी है कि महिला व लड़कियों की सुरक्षा के लिए छेड़खानी कर रहे व्यक्तियों की सूचना पुलिस को अविलम्ब दें। 

पुलिस ने शराब को लेकर भी लोगों को जागरूक किया है और कहा है कि जिस जगह पर शराब की बिक्री हो रही है। उसकी सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। वहीं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आम लोगो से अपील की है कि वे बिना किसी डर के इसकी जानकारी पुलिस को दें। पुलिस आपके साथ है। वहीं किसी तरह के संदिग्ध व व्यक्ति व समानो की सूचना भी देने का अनुरोध किया हैं।

इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि दरभंगा पुलिस आपकी सेवा में हर वक्त तैयार है। पुलिस पब्लिक के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए पुलिस सप्ताह मनाई जा रही है। इस मौके पर सदर पुलिस अनुमण्डल पदाधिकारी अनोज कुमार सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति सहित महिलाएं उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा झंझारपुर समेत पांच सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

डेस्क। पीएम मोदी आज दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम …

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *