दरभंगा : जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने तकनीकि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट संकेत दे दिया कि कार्य में कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने दिल्ली मोड़ से बाघमोड़ ओर बिरौल से सिंघिया पथ के निर्माण में अनावश्यक विलम्ब पाया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने दोनों योजनाओं के संवेदकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश कार्यपालक अभियंता को दिया।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन योजनाओं के क्रियान्वयन में संवेदक द्वारा लापरवाही एवं शिथिलता बरती गयी है उन्हें डिवार्ड करने की कार्रवाई की जायेगी। जमीन अतिक्रमण रहने के कारण गौराबौराम प्रखंड में कई उप-स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण कार्य निर्माणाधीन है।
जिसके बाद जिलाधिकारी ने सीओ गौराबौराम को दूरभाष पर अतिक्रमण मुक्त कराकर कार्यकारी एजेंसी को सुपुर्द करने का आदेश दिया। वहीं बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने वाले दो अभियंताओं के विरूद्ध स्पष्टीकरण जारी करते हुए उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है। साथ ही प्रशासनिक विभाग को कार्रवाई हेतु पत्र लिखने की बात कही है।