Breaking News

टंडवा : लवजेहाद का आरोपी भेजा गया जेल।

jail-300x212टंडवा (रांची ब्यूरो) : थाना क्षेत्र में लवजेहाद का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद गिरिडीह पुलिस के सहयोग से टंडवा की संयुक्त टीम ने आरोपी कमरुद्दीन अंसारी 30 वर्ष पिता रज्जाक मियाँ को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया । बताया जाता है की आरोपी कमरुद्दीन अंसारी उर्फ़ गुडू पांडे जो की चार बच्चों का पिता है।एवं गिरिडीह जिले के बेंगाबाग थाना क्षेत्र के जरुवाडीह गाँव निवासी को टंडवा थाना कांड  संख्या 99/16के तहत भादवि की धारा 366A 376,34आपीसी एवं 3/4  पोक्सो एक्ट की धारालगाकर जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुशार  कढ़नि गाँव के सपना कुमारी (काल्पनिक नाम)को ग्यारह माह पूर्व उक्त लड़की से फोन पर संपर्क कर अपने प्रेमजाल में फसा लिया ।तथा लड़की को घर से भगा कर मुम्बई ले गया।कुछ दिन बाद गुडू अपने पैतृक गाँव लौट कर रहने लगा ।इसी दरमियान आरोपी के पहली पत्नी ने पुलिस को गुप्त सुचना दी थीं। ज्ञात हो की इसके पूर्व लड़की के पिता ने टंडवा थाना में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया गया था।जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठन कर आरोपी के घर छापामारी कर लड़की सहित आरोपी को गिरफ्तार किया। वही इस अभियान में ए तिवारी एस के सिंह उपेन्द्र शर्मा समेत दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल थे।

Check Also

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

Trending Videos