Breaking News

शोध से प्राप्त निष्कर्ष समाज के लिए हितकारक – डॉ. अरविंद सिंह

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्वपोषित संस्थान दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. सरदार अरविंद सिंह ने कहा कि शोध कार्य से प्राप्त निष्कर्ष समाज के लिए हितकारक है।

संबोधित करते हुए डॉ. सरदार अरविंद सिंह

उन्होंने कहा कि नौकरी व पदोन्नति प्राप्त करने के लिए शोध उद्देश्य नहीं होना चाहिए। वे रविवार को शिक्षा विभाग के पीएचडी कोर्स का विधिवत आरंभ कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक शोधकार्य का लाभ समाज तथा राष्टÑ को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी मातृभाषा में किया गया शोध उपयोगिता के दृष्टि से अधिक श्रेयकर होता है।

वहीं डॉ. डी. एन. सिंह ने कहा कि शोध के चयन का कार्य समाज के लिए उपयोगी हो उसे करना चाहिए। शोध मात्र डिग्री पाने के लिए नहीं, बल्कि शोध के समय सूक्ष्म बातों पर ध्यान देना चाहिए। जो समाज के हितकारी हों। वहीं डॉ. विजय कुमार ने कहा कि शोध कार्य का उद्देश्य सत्य का अनुसंधान करना ही होता है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि शोधार्थी का पहला लक्ष्य समय पालन करना है। जो समय का पालन नहीं करते वे अच्छे शोधार्थी नहीं बन सकेंगे। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. सुजित कुमार द्विवेदी ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा में शिक्षक और छात्र दोनों की भूमिका अहम है।

इस अवसर पर डॉ. शम्भु प्रसाद, सुबोध कुमार, ज्ञान प्रकाश तिवारी, आनंद मोहन, विनय कुमार रमण ने भी अपने विचार रखे। संचालन डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र धन्यवाद ज्ञापन निर्मल कुमार और स्वागत प्रो. विनय कुमार चौधरी ने किया।

Check Also

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

सीएम ममता बनर्जी दें इस्तीफा, बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ गुंडई पर गुस्से से आग-बबूला हुए अशोक नायक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक नायक ने कहा कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *