मोहनलालगंज / लखनऊ (सूरज अवस्थी) : मोहनलालगंज पुलिस को आज उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पैरोल पर छुट्टी लेकर फरारी काट रहा अभियुक्त कनकहा पेट्रोल पंप के पास कहीं जाने की फिराक में साधन का इंतजार कर रहा अगर जल्दी की जाए तो अभियुक्त को पकड़ा जा सकता है ।
सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर को लेकर उसके बताए स्थान पर पहुंची जहां मुखबीर अभियुक्त की तरफ इशारा कर वापस चला गया पुलिस टीम ने अभियुक्त को रोक कर उससे उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजकुमार रावत पुत्र अमरीश रावत ग्राम परवर पश्चिम थाना मोहनलालगंज बताया जिसकी जामा तलाशी से उसके पास से एक अदद 12 बोर का तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
जहा से गिरफ्तार किये गए वांछित अभियुक्त को पुलिस मोहन लाल गंज कोतवाली ले आयी जहां पर मुकदमा संख्या 225/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया । गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक श्री रफीक आलम उप निरीक्षक मुन्नालाल सिपाही अश्विनी दीक्षित व आशीष तिवारी ऋषि गौरव और अमन कुमार शामिल रहे ।