Breaking News

आरटीपीएस से जुड़ा “वृद्धजन पेंशन योजना”

डेस्क : राज्य सरकार की ओर से समाज कल्याण विभाग के वृद्धजन पेंशन योजना सेवा को बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, 2011 के क्रमांक -29 के रूप में तुरंत प्रभाव से जोड़ दिया गया है। अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का आवेदन अब सीधे आ.टी.पी.एस. काउन्टर पर जमा किया जा सकेगा। राज्य सरकार द्वारा आर.टी.पी.एस. की अन्य सेवाओं की तहर ही वृद्धजन पेंशन योजना सेवा का निष्पादन निर्धारित समय-सीमा के अंदर करने हेतु निदेश जारी कर दिया गया है।

वृद्धजन पेंशन योजना का आवेदन आर.टी.पी.एस. काउंटर पर जमा करने का आदेश दिया है अब प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा 21 कार्य दिवस के अंदर आवेदक को सेवा उपलब्ध कराएंगे। इस सेवा के लिए अपीलीय प्राधिकार अनुमण्डल पदाधिकारी हैं।

प्रथम अपील के निपटरा हेतु 15 कार्य दिवस नियत किया गया है। वहीं पुनर्विलोकन प्राधिकार जिला पदाधिकारी है, जिनके समक्ष द्वितीय अपील किया जा सकेगा। द्वितीय अपील के निपटारे के लिए 15 कार्य दिवस नियत किया गया है।

विदित हो कि राज्य के सभी वृद्धजनों को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 60 वर्ष या उससे अधिक की उम्र पूरा कर चुके वृद्धजनों को 400 रूपया प्रतिमाह पेंशन दिया जा रहा है। वहीं 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र पूरा कर चुके वृद्धजनों को पेंशन की राशि 500 रूपया प्रतिमाह दी जा रही है। इस योजना का लाभ 01 अप्रैल 2019 से देय है।

Check Also

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर 3 महिलाओं की मौत

  डेस्क। दरभंगा जिले में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से …

डीएम राजीव रौशन ने की RTPS के कार्यों की समीक्षा, लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का दिए निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में …

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …