राम किशोर रावत (माल/लखनऊ) :: गत बुधवार को लतीफपुर की बीस वर्षीय लड़की नेहा सिंह की किसी जहरीले जीव के काटने से मौत हो गयी थी।घर वालों का आरोप है कि महिला डॉक्टर रेखा यादव की ढिलाई से बेटी की मौत हो गयी।जिससे गुरुवार सबेरे परिवारीजन ग्रामीणों के साथ माल सीएचसी पहुंचे और महिलाडाक्टर व अधीक्षक से वार्ता करने को कहा।इसबीच उग्र भीड़ अभद्रता करने लग गयी तो महिला चिकित्सक सहित डाक्टर सीएचसी छोड़ भाग निकले।यहां तक फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार मिश्रा छोड़ सभी स्टाफ सीएचसी छोड़ भाग निकला।सीएचसी के प्रसव कक्ष व इमरजेंसी में ताला लग गया।वार्डों में भी कोई मरीज और प्रसूता तक नहीं थी। इस सम्बंध में सीएमओ लखनऊ डॉ0नरेंद्र अग्रवाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कोई मार खाने के लिये नहीं आता है जबतक सरकार सुरक्षा नहीं देगी तबतक कोई ड्यूटी नहीं करेगा।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0राजेंद्रचौधरी ने बताया कि एसएसपी,डीएम,नगर मैजिस्ट्रेट,एसडीएम मलिहाबाद सभी को अवगत करा दिया गया है।जबतक व्यवस्था नहीं होती तबतक सीएचसी पर कोई डाक्टर और महिला स्वास्थ्य कर्मी नहीं रहेगी।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
कौन होगा जिम्मेदार जब इमरजेंसी मामला और प्रसूता उपचार के लिए सीएससी पहुंचेगी तो उसकी क्या दशा होगी इसका जिम्मेदार किसे ठहराया जाएगा।
जबकि माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा होने के बाद से पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है जिसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी इमरजेंसी ड्यूटी करने में पीछे हटते देखे जा रहे हैं सबसे बड़ी बात तो यह है कि अगर इस समय किसी भी महिला पुरुष मरीज इमरजेंसी के दौरान कोई अनहोनी हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा यह कोई भी बताने वाला नहीं दिखाई दे रहा है वर्तमान अधीक्षक को तो फोन रिसीव करने की भी आवश्यकता नहीं समझते हैं वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी जवाब देने से कतराते हुए देखे जा रहे हैं। 8 बजे रात तक कोई भी डॉक्टर इमरजेंसी ड्यूटी में नहीं पहुंचा स्वास्थ्य केंद्र पर।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्सलिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)