सूरज अवस्थी (लखनऊ) :: मोहनलालगंज के नगराम क्षेत्र में स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज है जहां पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने ग्रीष्मावकाश गृह कार्य करने वाले 09 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया यह वह छात्र हैं जिनको ग्रीष्मावकाश से पहले गृह कार्य करने के लिए अध्यापकों द्वारा दिया गया था और जब 1 जुलाई को स्कूल खुला तो उसमें कुल 9 छात्र-छात्राओं के कार्य पूर्ण मिले इन छात्राओं के कार्य पूर्ण से खुश होकर अनिल कुमार वर्मा प्रधानाचार्य ने इन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने का फैसला किया और आज इन छात्र-छात्राओं का चयन किया गया जैसे नेहा कक्षा 10.B, सुभाषिनी 10.B, शिखा गोस्वामी 6. A, मोहम्मद एजाज 6.B, विमल कुमार 6.B, गौरव कुमार 7.B, बीना 10.B, तुषार गुप्ता 11.C, एवं अर्चना मिश्रा 12.A शामिल रहे
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि छात्र छात्राओं को शिक्षा सामग्री देकर सम्मानित किया गया उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं ही आगे बढ़कर अपने देश का नाम रोशन करते हैं इसमें छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए टीचरों का अहम योगदान होता है इसलिए सभी टीचर अपने महत्व को समझें और छात्र छात्राओं को मेहनत व लगन के साथ पढ़ाएं तभी हम और हमारा देश आगे तरक्की कर सकता है हर शिक्षक को लगन और मेहनत के साथ छात्र-छात्राओं को पढ़ाना है और अपने स्कूल व कॉलेजों का नाम रोशन करना है क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा, जेपी वर्मा,राजाराम यादव,शंभू दत्त एवं समस्त शिक्षक मां छात्र-छात्राएं मौजूद रहे
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)