सूरज अवस्थी (लखनऊ) :: राजधानी के निगोहा क्षेत्र के नंदौली ग्राम सभा राकेश बहादुर सिंह व पवन कुमार ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के समक्ष शपथ पत्र प्रस्तुत कर नंदौली ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों मे हेरा फेरी का आरोप लगाया है और उसकी उचित जांच कराने के लिए जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर जांच कराने के लिए गुहार लगाई थी राकेश बहादुर सिंह व पवन कुमार ने आरोप लगाया की 2014 से 2018 के बीच काफी गमन हुआ है
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
जैसे नाली खड़ंजा स्टील लाइटें के बारे में जांच कराने की गुहार लगाई थी यह विकास कार्य 2014 से 2018 के बीच हुए कार्यों के बारे में जांच कराने हेतु जिला अधिकारी को शपथ पत्र दिया था उसी की जांच आज करने पहुंचे राजमणि वर्मा ने और उनके साथ सहायक विकास अधिकारी कमल किशोर वर्मा ने ग्राम पंचायत नंदौली का स्थलीय निरीक्षण किया और नाली खड़ंजा सरकारी हैंडपंपों को चेक किया उन्होंने कहा कि आज आज 3 दिन तक चलेगी अब देखना यह है कि जांच में लगाए गए आरोप सही हैं या बेबुनियाद हैं अब यह जांच का विषय है
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)