Breaking News

कर्ण कायस्थ “कुम्भ मेला” दरभंगा में 30 अक्टूबर से

डेस्क : कर्ण कायस्थ महासभा मिथिला की सामाजिक-सांस्कृतिक और दर्शन को आधुनिक युग के सामाजिक परिवेश में अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से कर्ण कुम्भ मेला एवं संगोष्ठी का दो दिवसीय आयोजन आगामी 30-31 अक्टूबर को दरभंगा में करने जा रही है।

हृदय नारायण चौधरी की अध्यक्षता में चित्रगुप्त मंदिर परिसर, लक्ष्मीसागर में सम्पन्न हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। इस मौके पर कर्ण कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. के. कर्ण ने कहा कि अधिकांश युवा पीढ़ी में पश्चिमी सभ्यताओं को अपनाने में अभिरूचि दिखाई दे रही है। लेकिन अपने संस्कारों और पम्पराओं को अक्षुण्ण रखने के प्रति हमें सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम सत्र सामाजिक संस्कारों को लेकर होगा और कर्ण कायस्थ विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा।

बैठक में सर्वसम्मति से अधिवक्ता चन्द्रधर मल्लिक को बिहार शाखा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर सुजित मल्लिक, कैलाश चन्द्र दास, बिरेन्द्र नाथ दास, उमाशंकर लाल, राकेश कर्ण, पंकज कुमार, सी.बी. कर्ण, आशीष नीरज, सविता दास, डॉ. हर्षनारायण लाल, प्रभाकर लाल कर्ण, अमरेन्द्र कुमार, रोहित कुमार दास, पंकज कुमार दास आदि उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा झंझारपुर समेत पांच सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

डेस्क। पीएम मोदी आज दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम …

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …