जोरदार बारिश से उफना चले गली कूचे व चोक नालिया
सूरज अवस्थी (मोहनलालगंज /लखनऊ) :: बुधवार देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से गांवो की गालियो से लेकर कस्बो की दुकानों तक कि खबर ले ली , एक तरफ गांवो की नालिया व गलिया जलमग्न हो गयी वही देखते ही देखते सुबह तक कुछ ग्रामीणों के घरों के अंदर भी जलभराव की स्थिति जा पहुची , कस्बा मोहन लाल गंज में सिसेंडी रोड , बस स्टॉप , पोस्ट आफिस , कोतवाली , तहसील , कालेबीर बाबा के मंदिर परिसर में भी जलभराव हो गया , वही कस्बे के अंदर भी ग्रामीणों के घरों में बरसात का पानी घुस गया , और नाली और सड़कों के ऊपर से पानी बह चला जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा । वही नवजीवन इंटर कॉलेज के थोड़ा सा आगे बनी हाइवे पर नाले की जलनिकाशी की पुलिया के थोड़ी दूर अवैध अतिक्रमण लोगो ने कर जल निकाशी की विषम समस्या पैदा कर दी जिससे सीएचसी मोहन लाल गंज के अगल बगल व परिसर में भी जलभराव की नौबत बन गयी, कस्बा वासियो ने इस अवैध अतिक्रमण को हटवाने की गुहार जिम्मेदारों से लगाई थी
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
लेकिन नतीजा सिफर निकला , वही जबरौली गांव में भी नाई टोला में जलभराव की समस्या से ग्रामीण त्रस्त है , और बीच गांव में बने शीतला सागर से जल निकाशी के लिए निकाले गए नाले का पानी पूर्व प्रधान , व भाजपा नेता राजेश सैनी के घर के अंदर पहुच गया जिसकी शिकायत पहले भी पूर्व प्रधान ने की थी , लेकिन नतीजा फिर सामने आ गया । वही गांवो के अंदर चोक पड़ी नालियो के चलते व अवैध अतिक्रमण के चलते जल निकाशी की स्थिति बन गयी , ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से लिखित व मौखिक शिकायते पहले भी कर चुके है लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों ने बताया कि नौबत जलभराव तक पहुच गयी , अभी तो शुरुआत हुई है आगे अभी जोरदार बरसात होनी शेष है । क्या तब तक जिम्मेदार कुछ करेंगे या फिर ग्रामीण जनता को महज कोरा आश्वासन दे मामले से अपना अपना पल्ला झाड़ लेंगे ये बात आगे आने वाला वक्त तय कर देगा ।।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)