Breaking News

अधिशाषी अधिकारी के ना आने पर महोना की जनता में काफी रोष

राम मोहन गुप्ता (लखनऊ) :: नगर पंचायत मोहना लखनऊ उत्तर प्रदेश के जनपद लखनऊ के  विकास खंड बख्शी का तालाब के नगर पंचायत महोना लोगों  ने लगाया आरोप मात्र हफ्ते में एक बार आती हैं  अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत महोना इस समय अव्यवस्था का शिकार है यह कार्यालय  एक महिला कर्मी के सहारे चल रहा है।महोना के नागरिक कार्य करने के लिए कार्यालय की कवायद कर रहे हैं इससे नागरिकों में इसका कड़ा विरोध जताया है 
नगर पंचायत महोना में 8 अगस्त 2019 को जन संवाददाता द्वारा संचालित कार्यालय गया तो वहां सिर्फ एक मसीहा खातून कर समाहती ही उपस्थित थी वहीं पर एक नलकूप चालक चहलकदमी कर रहा था जबकि अधिशासी अधिकारी महिमा मिश्रा उपस्थित नहीं मिली इसके अलावा यहां के लिपिक श्याम सुंदर के बारे में जब जानकारी की गई तो  टयूबल ऑपरेटर ने बताया कि वह मीटिंग में गए हैं


नगर पंचायत वासियों व सभी सभासदों ने बताया कि अधिशासी अधिकारी महिमा मिश्रा हफ्ते में एक बार आती है साथ ही अगर किसी प्रकार का कार्य होता है तब उनको फोन करके बुलाया जाता है तब आती हैप्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भी महिमा मिश्रा नहीं आई थी कार्यक्रम का संचालन नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया था उस समय भी सभी नगर पंचायत वासियों व सभासदों के मन में यही सवाल उठ रहे थे कि हमारे अधिकारी क्यों नहीं आए बताते चलें कि यहां के अधीशासी अधिकारी के दर्शन तो ईद का चांद की तरह  होते हैं जिससे यहां के नागरिकों की बिजली पानी प्रधान मंत्री आवास तथा अन्य समस्याओं को सही तरीके से नहीं है यहां जनता  अपने कार्यों के लिए कार्यालय की गणेश परिक्रमा कर के वेरंग वापस अपने घर लौट जाते हैं तथा अधिकारी यहा आते ही नहीं है

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …