लखनऊ ब्यूरो :: डिफेंस एक्सपो के लिए बीबीएयू में हैलीपैड बनाया जाएगा। शनिवार को डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारी बैठक में डीएम ने एसडीएम सरोजनीनगर और सीओ पुलिस को यह निर्देश दिए हैं। साथ ही आमजन को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए शटल बस सेवा चलाई जाएगी। यह हैलीपैड वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बनाया जाना है। इसके अलावा शहीद पथ के किनारे रमाबाई रैली स्थल के पास स्थित हैलीपैड तक जाने वाली सड़क की मरम्मत कराने और आसपास की सफाई कराने के भी निर्देश डीएम ने दिए। इसके अलावा लोगों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट को जिम्मेदारी दी गई है। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि आयोजन में जांच के लिए तैनाती की जिम्मेदारी एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्र को दी गई है। पुलिस की तैनाती का नोडल अधिकारी एएसपी उत्तर क्षेत्र को बनाया गया है।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
डीएम ने बताया कि इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, वृंदावन योजना के साथ अवध शिल्पग्राम और रिवर फ्रंट पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। बैठक में नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, लेसा, एलडीए, एचएएल के अफसर मौजूद रहे। एनसीसी के कैडेट और सिविल डिफेंस के वार्डेन भी संभालेंगे व्यवस्था डिफेंस एक्सपो के तहत होने वाले कार्यक्रमों में एनसीसी कैडेटों और सिविल डिफेंस के वार्डेनों को भी तैनात किया जाएगा। इस आयोजन के लिए 200 स्वंयसेवकों की आवश्यकता है। डीएम ने इसके लिए इन दो संस्थाओं से मदद लेने के निर्देश दिए हैं। ये स्वंयसेवक व्यवस्था संभालने में मदद करेंगे।