डेस्क : दरभंगा के वार्ड नं 28 मदारपुर मोहल्ले में रोड पर रविवार को गाय मृत मिली। सड़क किनारे मृत पड़ी गाय की जब प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली तो आसपास से गुजर रहे लोगों व मोहल्लेवासियों ने उसे दफनाने के लिए वार्ड पार्षद को फोन किया लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
जब इस बाबत वार्ड पार्षद से पूछा गया तो वार्ड पार्षद ने कहा कि रविवार होने के कारण कर्मचारी छुट्टी पर हैं अब सोमवार सुबह ही मृत गाय को सड़क पर से हटा कर दफनाया जा सकता है।
इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि बार बार ख़बर करने के बाद भी वार्ड पार्षद मौके पर नहीं पहुंचे। घंटों बीतने के कारण मृत गाय से बदबू आनी शुरू हो गई है मगर सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि बार बार वार्ड पार्षद को फोन करने पर पार्षद आगबबूला हो गये और कहा कि नगर आयुक्त और मेयर को ख़बर कर दीजिए वो लोग अधिकारी हैं वो तुरंत हटवा देंगे।