डेस्क : दरभंगा मंडल कारा के चाहरदीवारी में सुरंग होने से गुरुवार को पुलिस महकमे में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। मंडलकारा के पश्चिमी दिशा के चाहरदीवारी में सुरंग कर दिए जाने से जेल प्रशासन सकते में आ गए।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
आशंका व्यक्त की गई है कि किसी बंदी को भगा लिए जाने का प्लान तो नहीं था। घटना की सूचना जिला पुलिस को दी गई। इसके बाद सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की।
हालांकि पुलिस का कहना है कि चहारदीवारी के अंदर तार का पेड़ होने की वजह से किसी ने आसानी से पेड़ पर चढ़ने की नियत से दीवार को तोड़ा हो। यह भी आशंका व्यक्त की गई है कि किसी असामाजिक तत्व के द्वारा जुआ खेलने के लिए सुरंग किया हो। बहर हाल मामला जो भी हो पुलिस इसे गंभीरता से लेकर जांच में जुटी है। फिलहाल चाहरदीवारी दीवाल जोड़ने के कार्य को शुरू कर दिया गया है।