Breaking News

एलएनएमयू में दीक्षांत समारोह 12 को, कुलाधिपति करेंगे अध्यक्षता

डेस्क : दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 12 नवंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह का मिनट टू मिनट विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दिया गया है।

राज्यपाल फागू चौहान कार्यक्रम में भाग लेने के क्रम में यहां 3 घंटा 10 मिनट रहेंगे। वे 10 में दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे । समारोह की अध्यक्षता के प्रस्ताव को कुलाधिपति ने स्वीकृति दे दी है। राजभवन की ओर से भेजे गए मिनट टू मिनट कार्यक्रम को भी अनुमोदित कर दिया गया है।

राज्यपाल के एडीसी राकेश कुमार दुबे ने स्वीकृत मिनट टू मिनट कार्यक्रम डीएम के साथ प्रमंडलीय आयुक्त, कुलपति ,डीएम तथा एसपी को भेज दिया है। कुलाधिपति के स्वागत, रहने, शाकाहारी भोजन, ट्रांसपोर्टेशन, सुरक्षा एवं गार्ड ऑफ ऑनर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला प्रशासन को दे दिया गया है।

राजभवन की ओर से जारी मिनट 2 मिनट कार्यक्रम के अनुसार कुलाधिपति हेलीकॉप्टर से राज मैदान में सुबह 11:30 बजे पहुंचेंगे। राज मैदान से उनका हेलीकॉप्टर दोपहर 2:40 बजे पटना के लिए पुन: प्रस्थान कर जाएगा। इस बीच में मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में ही रहेंगे। कुलाधिपति के साथ उनके एडीशनल चीफ सेक्रेट्री ब्रजेश मेहरोत्रा एवं राकेश कुमार दुबे भी रहेंगे।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …