Breaking News

सूचना अधिकार के अधिनियम के तहत सीओ जाले को लगा पचीस हज़ार का जुर्माना

जाले प्रखंड में पहली बार किसी अधिकारी पर सूचना अधिकार अधिनियम के तहत अर्थ दंड लगाया गया

दरभंगा जाले (संजीव शमा) : जिले के जाले प्रखंड के अंचल अधिकरी के ऊपर बिहार राज्य सूचना आयोग ने पचीस हज़ार का अर्थ दण्ड लगाया है यही नहीं जब तक अर्थ दण्ड की राशि अंचल अधिकारी से वसूली नहीं की जाती है तब तक जिला समाहर्त्ता ,दरभंगा को आदेश दिया गया है की वेतन पर रोक लगाए रखे इसके साथ ही आदेश की एक प्रति कोषागार पदाधिकारी दरभंगा को भी इस सम्बन्ध में आदेश अनुपालन हेतु भेजा गया है ।
बताते चलें कि पंचायत मुरैठा के ग्राम छोटी महुली निवासी सहजादी खातून प्रखंड कि पहली महिला जिसने सूचना के लिए सूचना अधिकार कानून को अपनाया । जिसके तहत सूचना मुहैया नहीं कराने के आरोप में अंचल अधिकारी के ऊपर सूचना अधिकार के तहत अर्थ दण्ड आरोपित किया गया ।

ये है मामला :

सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मुरैठा पंचायत के छोटी महुली निवासी सहजादी ख़ातून ने जानकारी मांगी थी की “कृपया बताया जाए की जो मेरा घर गुजरा पोखर के भीर पे बना था वह किन कारणों से उजाड़ा गया ,क्या आपके पास मेरा घर उजाड़ने सम्बंधित कोई आदेश कॉपी है अगर है तो उसकी सत्यापित छायाप्रति दी जाए। इसके अलावा सहजादी खातून ने ये भी जानकारी मांगी की जिस जगह मेरा घर था अर्थात जिसको उजाड़ा गया उसको भविष्य में किस कार्य के लिए उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही सहजादी ने ये भी पूछा की जिस जगह मेरा घर था क्या वह विवादित था अगर हाँ तो मेरे घर को उजाड़ने सम्बंधित आपके द्वारा अर्थात प्रशासन के द्वारा किस प्रकार की कार्रवाई की गयी अथवा किस तरह का न्याय किया गया उसकी सत्यापित छायाप्रति देने की कृपा करें।

आरटीआई आवेदिका सहजादी के द्वारा उक्त सूचना अंचल अधिकारी जाले से दिनांक 08/11/2016 को मांगा गया था । सूचना प्राप्त नहीं होने पर सहजादी ने बिहार राज्य सूचना आयोग के समक्ष अपील दायर की ।
आयोग द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम की धारा -20(1) के अंतर्गत 250/- प्रतिदिन की दर से कुल 25000/- रूपया का अर्थ दण्ड अधिरोपित किया गया ।

Check Also

फेकला थानाध्यक्ष तृषा सैनी ने एएसआई में प्रोन्नति पर अजीत कुमार को स्टार लगाकर दी बधाई

दरभंगा। फेकला थाना में पदस्थापित पुलिस पीटीसी से पुलिस सहायक अवर निरीक्षक पद पर प्रोन्नति …

दरभंगा मद्य निषेध विभाग अलर्ट, लावारिस स्कॉर्पियो से 70.53 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

दरभंगा। जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देश के आलोक में उत्पाद थाना, बिरौल द्वारा अवैध शराब …

मद्यनिषेध दरभंगा द्वारा ₹12 लाख की शराब का विनष्टीकरण

दरभंगा। जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेशानुसार मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, दरभंगा द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर …