दरभंगा : बाढ़ वर्ष 2019 में आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिला के दो व्यक्तियों को बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सम्मानित किया गया है।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
सम्मान प्राप्त करने वालों में केवटी प्रखण्ड के हीरा राम एवं बेनीपुर प्रखण्ड के राम कुमार झा के नाम शामिल है। गौरतलब है कि हीरा राम एवं राम कुमार झा वर्ष 2019 में बाढ़-आपदा के अवसर पर राहत वितरण कार्य में प्रशासन को भरपूर सहयोग प्रदान किये थे। ये हर समय प्रशासन के साथ खड़े रहे। इनके योगदान के फलस्वरूप राहत एवं बचाव कार्य का संचालन कराने में जिला प्रशासन, दरभंगा को सहूलियते हुई। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार, पटना द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य में उत्कृष्ट योगदान करने वाले व्यक्तियों के नाम की माँग की गई थी।
जिलाधिकारी द्वारा कुल तीन व्यक्तियों के नाम की अनुशंसा की थी, जिसमें से उक्त दोनों व्यक्तियों के नाम पर प्राधिकार द्वारा सहमति प्रदान की गई। बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा श्री झा एवं श्री राम को प्रशस्ति पत्र, टिकुली आर्ट किया हुआ पेंटिग एवं 5100 रुपए का चेक इनाम के रूप में प्रदान किया गया है। उक्त के आलोक में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में श्री राम एवं श्री झा को प्रशस्ति पत्र, पेंटिग एवं चेक हस्तगत किया गया। जिलाधिकारी ने इनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिया है।
इस अवसर पर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा, आपदा प्रभारी पुष्पेश कुमार और स्टोनोग्राफर जय प्रकाश सिन्हा आदि उपस्थित थे।