चकरनगर,31 जनवरी।कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा सबमिशन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा)योजना अंतर्गत राज्य में कृषि प्रशिक्षण मद से जनपद इटावा के प्रगतिशील कृषकों का भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के लिए पिछले दिवस प्रस्थान हुआ था जो अब प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंचकर प्रशिक्षण शुरू हो चुका है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 जनवरी से 2फरवरी 20 तक चलेगा। इस आयोजन मैं सहभागिता दर्ज कराने के लिए उप कृषि निदेशक इटावा के चलते अथक प्रयास यह संभव हो सका। चकरनगर कृष्ण बृजबिहारी तिवारी ने सेंटर से कार्यक्रम के बारे में फोटो भेजकर अवगत कराया है।