Breaking News

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने लिया निष्ठा प्रशिक्षण

कमलेश वर्मा, मलिहाबाद,लखनऊ। विकास खण्ड मलिहाबाद के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए एकीकृत राष्ट्रीय पहल के तहत पांच दिन तक चलने वाला निष्ठा प्रशिक्षण मलिहाबाद के महात्मा गांधी इंटर कालेज में खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा के दिशा निर्देश में द्वितीय दिवस का प्रारंभ प्रार्थना और योग से हुआ।

एडवोकेट अतुल किशोर ने पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से बताया जिसमे एसआरपी विद्योत्तमा पाण्डेय ने उनका साथ दिया। केआरपी हिंदी सर्वेश शुक्ला ने छात्रों को भाषा के शिक्षण शास्त्र के बारे में जानकारी दी तथा पतंग, मेरा देश सलोना देश, आदि कविताओं को छोटे समूह में तैयार कर बड़े समूह में प्रदर्शित करने की विधियां बताईं। उमा आर्य ने अंग्रेजी के भाषा शास्त्र के बारे में विस्तार से बताया। केआरपी सत्यप्रकाश पांडेय ने मॉड्यूल 2 पर चर्चा के विद्यालय के वातावरण को रुचिकर बनाने, केआरपी रवि सक्सेना ने शिक्षकों को गणित विषय को रुचिकर बनाने एवं केआरपी स्वतन्त्र कुमार श्रीवास्तव ने सामाजिक विषय को स्थानीय परिवेश से जोड़ते हुए शिक्षण करने के बारे में बताया।

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …