Breaking News

ए.डी.आर. प्रणाली पर जागरूकता शिविर 29 को, बिरौल व्यवहार न्यायालय परिसर में होगी आयोजित

दरभंगा : प्रभारी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा दीपक कुमार द्वारा बताया गया है कि आगामी 29 फरवरी को व्यवहार न्यायालय बिरौल परिसर में ए.डी.आर. प्रणाली के माध्यम से मुकदमों का निष्पादन करने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा ।


इस शिविर में आमलोगों को न्यायिक वादों/विवादों का निस्तारण करने हेतु अपने केस को वैकल्पिक विवाद निस्तारण (ए.डी.आर.) प्रणाली में ले जाने की प्रक्रिया के बारे में लोंगो को जानकारी प्रदान की जाएगी ।

इस प्रणाली में दो पक्षों के बीच आपसी समझौते, मध्यस्थता, सुलहनामा के जरिये विवादों को खत्म किया जा सकता है। सचिव द्वारा इस शिविर में भाग लेने हेतु अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस जागरूकता शिविर का आयोजन 02ः00 बजे अपराह्न से 04ः00 बजे अपराह्न के बीच होगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव द्वारा यह भी बताया गया हैं कि माह मार्च 2020 में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु पूर्ब निर्धारित तिथि में संशोधन किया गया हैं. इसके तहत 5 मार्च, 11 मार्च, 12 मार्च, 17 मार्च, 19 मार्च एबं 26 मार्च 2020 को आयोजित की जाने बाली जागरूकता शिविर संशोधित कार्यक्रमानुसार अब क्रमशः 1 मार्च, 8 मार्च, 14 मार्च, 15 मार्च, 22 मार्च एवं 29 मार्च को आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें

https://swarnimtimes.indarbhanga-dm-press-conference-kisan-credit-card-will-be-available-in-mission-mode/

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …