श्रीनिवास सिंह मोनू, सरोजनीनगर, लखनऊ। इलाके में महाशिव रात्रि श्रद्धा व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाई गईI इस मौके पर कानपुर रोड की ग्राम पंचायत बनी में सई नदी के तट स्थित प्राचीन श्री रेतेश्वर महादेव मंदिर में शिव भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही पूरा मन्दिर परिसर बमभोले व हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा।
समाजसेवी शिवशंकर सिंह शंकरी एवं ग्राम प्रधान राकेश सिंह चौहान द्वारा मंदिर पर विशाल भण्डारे व शिव जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें राजधानी की प्रसिद्ध निर्मल शुक्ला एण्ड जागरण पार्टी के कलाकारों ने भगवान शंकर का गुणगान करने के साथ ही विभिन्न झांकिया प्रस्तुत कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। यहाँ भगवान महादेव की शिवलिंग का दूध,शहद,देशी घी,दही,गंगाजल, बेल पत्र व धतूरे से माँ कालेश्वर संस्कृत आश्नम के आचार्य पुष्पेन्द्र त्रिपाठी और राहुल त्रिपाठी की देखरेख में रुद्राभिषेक भी हुआ। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री झ्द्रजीत सरोज, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक अमरीश पुष्कर, पूर्व विधायक इरशाद खाँ, इन्दल रावत व राधेलाल रावत, पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह, सीएल वर्मा, जिपंस अखिलेश उर्फ प्रमोद गौतम, सुनील गौतम व सतगुरू शरण रावत, पार्षद रमेश कुमार रावत काकू, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन, नजमी अर्फी, सपा पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शब्बीर खाँ, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कुँवर विनोद सिंह, पूर्व जिला सचिव राजेन्द्र यादव व संजय यादव, छात्रसभा पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, प्रधानसंघ पूर्व जिलाध्यक्ष जगनायक सिंह चौहान व रामशंकर सिंह मतोले व पार्षद प्रतिनिधि शिवकुमार उर्फ टाइगर सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पहुंच कर भगवान श्री रेतेश्वर के दर्शन करने के अलावा भण्डारे में प्रसाद ग्रहण कर पूजा अर्चना की। इसके साथ हरौनी स्थित झाण्डेश्वर महादेव मन्दिर व गौरी बाजार स्थित नागेश्वर महादेव मन्दिर में भक्तों का भारी हुजूम उमड़ा।