Breaking News

अधिकारी जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करें : केशव मौर्य

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अधिकारी शासन की प्रतिबद्धताओं तथा जन आकांक्षाओं के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही या टालमटोल क्षम्य नहीं है।
सोमवार को कैंप कार्यालय सात कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन में उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन सस्याओं का निस्तारण पूरी गंभीरता से करें। जन समस्याओं का निस्तारण तेज गति से करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है। इस मौके पर केशव मौर्य ने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके से ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


अधिकांश लोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, सड़क, अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, पंचायत भवन निर्माण, आवास आवंटन, पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने, पट्टा निरस्तीकरण की जांच कराने, दबंगों के खिलाफ कार्रवाई कराने, डामरीकृत सड़क बनवाने, नौकरी का बकाया भुगतान दिलाने आदि समस्याएं लेकर पहुंचे थे। लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही केशव मौर्य ने सभी को आश्वस्त किया कि समस्याओं का समाधान जल्द होगा।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …