Breaking News

देश की अखंडता बनाए रखने में मुस्लिम धर्मगुरुओं का बड़ा योगदान : शिवपाल

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि देश की अखंडता बनाए रखने में मुस्लिम धर्मगुरुओं का बड़ा योगदान है। आजादी की लड़ाई में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह देश का दुर्भाग्य है कि आज विभाजनकारी शक्तियों द्वारा देश में साम्प्रदायिक विभाजन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने शनिवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित इस्लामिक बुद्धिजीवियों व धार्मिक नेताओं के एक कार्यक्रम में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि लोहिया कहा करते थे कि हर व्यक्ति अपने जीवन के किसी मोड़ पर अल्पसंख्यक होता है। कई बार भीड़ में आपकी कोई विशिष्टता, आदत या पहचान आपको बाकियों से अलग कर देती है। असल में आपको अल्पसंख्यक होने की पीड़ा तब समझ में आती है। इसलिए लोकतंत्र का तकाजा है कि सभी को सम्मान मिले।

इस अवसर पर मोहम्मद शमीम कादरी और मौलाना परवेज कमाल के नेतृत्व में मौलाना वली हैदर साहब, मौलाना सलमान, इमरान अहमद, कारी सलाउद्दीन, मौलाना इरफान, मौलाना फिरोज सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रसपा (लोहिया) की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष जर्रार हुसैन, यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमर रजा, प्रदेश महासचिव इरफान मलिक, सचिव सैय्यद हम्माद, गयासुल हक, मोहम्मद ताज, मो. फारूख, मो. जावेद आदि उपस्थित थे।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …