राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। स्थितियां सामान्य होने के बाद अप्रैल से इसे शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी सावधानियां बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
लोकभवन में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ अन्य आने वालों का हाथ सैनिटाइज कराने के साथ थर्मल स्क्रीनिंग की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता, उपाय व बचाव के दृष्टिगत युद्ध स्तर पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके कारण सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
स्थगित कार्यक्रमों को अप्रैल के प्रथम सप्ताह में लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को देखते हुए दिहाड़ी मजदूरों और रोज कामने-खाने वाले लोगों के भरण पोषण की व्यवस्था सरकार करेगी। मुख्यमंत्री इस मौके पर ‘सुशासन के 3 वर्ष’ नाम की पुस्तक का विमोचन भी किया।