Breaking News

जिला आइसोलेशन कोषांग राउंड द क्लॉक क्रियाशील, अधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

दरभंगा : नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीजों की समुचित चिकित्सा कराने एवं इस कार्य का नियमित अनुश्रवण करने हेतु जिला मुख्यालय में आइसोलेशन कोषांग क्रियाशील है। जिला आइसोलेशन कोषांग का संचालन 24 × 07 सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों का चार ग्रुप बनाकर उन्हें तीन अलग-अलग पालियों में प्रतिनियुक्त किया गया है।


इसमें ग्रुप – ए में राहुल कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, विकास कुमार, अपर अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर एवं शंभू कुमार सिंह, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण को रखा गया है. वहीं ग्रुप – बी में परियोजना निदेशक, आत्मा, शकील अख्तर, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी, रमेश सुमन एवं दुर्गानन्द झा, प्रखण्ड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, हायाघाट, ग्रुप – सी में जिला मत्स्य पदाधिकारी, दरभंगा, कुणाल कुमार राय, रा0नि0रसायन, दरभंगा एवं गंगा सागर मिश्र, वरीय लेखा पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं गुप – डी में सोहन प्रसाद यादव, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, गनौरी प्रसाद, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, हायाघाट एवं संजय कुमार, लेखा पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के नाम शामिल है।


प्रथम पाली का कार्य अवधि 06 बजे प्रातः से 02 बजे अपराह्न, द्वितीय पाली 02ः00 बजे अपराह्न से 10 बजे अपराह्न एवं तृतीय पाली 10 बजे अपराह्न से 06 बजे पूर्वाह्न तक नियत किया गया है।
सोमवार को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पाली में क्रमशः ग्रुप -ए, ग्रुप – बी एवं ग्रुप – सी के अधिकारी कार्य करेंगे। वहीं मंगलवार को क्रमशः ग्रुप – बी, ग्रुप – ए एवं ग्रुप – डी की ड्यूटी होगी. बुधवार को क्रमशः ग्रुप -ए, ग्रुप – बी एवं ग्र्रुप – सी, गुरूवार को ग्रुप – बी, ग्रुप – ए एवं ग्रुप – डी, शुक्रवार को ग्रुप -ए, ग्रुप – बी एवं ग्र्रुप – सी, शनिवार को ग्रुप – बी, ग्रुप – ए एवं ग्रुप – डी एवं रविवार को ग्रुप -ए, ग्रुप – बी एवं ग्र्रुप – सी कोषांग का कार्य देखेंगे।

डीएम डॉ त्यागराजन एस एम (फाइल फोटो)


दरभंगा जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने आइसोलेशन कोषांग में नव प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों को डी.एम.सी.एच. के आइसोलेशन वार्ड में दैनिक रूप से आगत संदिग्ध मरीज एवं डिस्चार्ज मरीज के आवासन, भोजन, पेयजल आदि का ध्यान रखने का निदेश दिया है। इसके साथ ही कोषांग में एक पंजी भी संधारित करते हुए दैनिक प्रतिवेदन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी-सह- उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो एवं डी.एम.सी.एच. आइसोलेशन वार्ड में प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी राजीव रंजन प्रभाकर, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, दरभंगा को उपलब्ध कराने को कहा गया है।


सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी को निदेश दिया गया है कि उप विकास आयुक्त-सह- वरीय प्रभारी पदाधिकारी, आइसोलेशन कोषांग के निर्देशन में उपरोक्त रोस्टर के अनुसार कोषांग में उपश्थित रहकर कार्य का निष्पादन करेंगे।

Check Also

शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एम्स एकमी-शोभन बाईपास में बनने को …

राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा 

    दरभंगा। डीएमसीएच नाका 6 स्थित पावरग्रिड परिसर में रविवार को एक बाज घायल …

पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी उर्फ जलारेड्डी से पत्रकारों …