राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपनी सरकारी आवास से प्रदेश की 66 तहसीलों के लिए दमकल की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह गाड़ियां गांवों व शहरों को विषाणुमक्त करने के लिए सैनिटाइजेशन का भी काम करेंगी।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 66 ऐसी तहसीलों में फायर टेंडर की स्थापना और जरूरी उपकरणों को वहां स्थापित करने जा रही है। शेष जो तहसीलें बचेंगी, उनको भी अलग-अलग चरणों में अग्निशमन गाड़ियां मुहैया कराई जाएंगी। यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा, जब पूरी दुनिया महामारी से जूझ रही है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस को पूरी तरह परास्त करने के लिए आमजन की सहभागिता से लाकडाउन को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है। लाकडाउन की इस कार्यवाही में जहां एक ओर नागरिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। वववहीं इस अवधि का उपयोग हम स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के लिए कर सकें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, ग्राम पंचायतों के लिए सभी लोग पहले से ही कार्य कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से लगभग 10 दिन पहले प्रदेश के डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का उपयोग भी सैनिटाइजेशन के लिए करने पर चर्चा हुई थी, ताकि हम प्रत्येक गांव व शहर को पूरी तरह से विषाणु मुक्त कर सकें। उन्होंने अग्निशमन विभाग को इस कार्य को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाने और गृह विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
Check Also
गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान
उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …
यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन
डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …
उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम
चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …