राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि प्रदेश में तीन चरणों में अब तक कुल 263 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इन क्षेत्रों में मकानों व व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए संदिग्धों को क्वारंटीन किया जा रहा है। लोक भवन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 173 हॉट स्पॉट चिह्नित करके कार्रवाई की गई, जहां कुल 500 कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति मिले हैं। इन क्षेत्रों में 1,80,587 मकान और 10,43,182 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। साथ ही 3846 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों में से 3075 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया है। दूसरे चरण में 83 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जहां 119 कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति मिले हैं। इन क्षेत्रों में अब तक 2,03,103 मकान और 12,17,110 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। साथ ही 1711 लोग क्वारंटीन में रखे गए हैं। इसी तरह तृतीय चरण में सात हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जहां 13 कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति मिले हैं। इन क्षेत्रों में अब तक 3603 मकान और 19,032 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। साथ ही 1705 लोग क्वारंटीन में रखे गए हैं। इन हॉट स्पॉट क्षेत्रों में रह रहे लोगों को 1486 डोर स्टेप डिलीवरी मिल्क बूथ एवं मैन के द्वारा दूध वितरित किया जा रहा है। फल एवं सब्जी वितरण के लिए कुल 3980 वाहन लगाए गए हैं। इन क्षेत्रों में 3175 व्यक्तियों एवं 2568 प्रोविजनल स्टोर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। साथ ही 145 सामुदायिक किचन संचालित हैं।जमाखोरी में 185 गिरफ्तारअपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि लॉक डाउन अवधि में पुलिस ने अब तक धारा 188 के तहत 18571 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। प्रदेश में अब तक 17,12,513 वाहनों की सघन चेकिंग में 23,249 वाहन सीज किए गए हैं। चेकिंग अभियान के दौरान 7,22,98,302 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 521 लोगों के खिलाफ 414 एफआईआर दर्ज करते हुए 185 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 311 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है जो जांच के बाद कार्रवाई कर रहा है।
Check Also
विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर
चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …
चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा
चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए
चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …